बेंगलुरु। रॉवलिन बोर्जेज के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से मुम्बई सिटी एफसी ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मौजूदा सत्र में बेंगलुरू एफसी का अजेयक्रम रोक दिया। मुंबई ने श्रीकांतिरावा स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराया। बेंगलुरू की आठ मैचों में यह पहली हार है। टीम 13 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, मुम्बई सिटी एफसी की आठ मैचों में यह दूसरी जीत है। टीम के अब 10 अंक हो गए हैं और वह छठे नंबर पर पहुंच गई है। मुम्बई सिटी ने शुरू से ही अपनी लय पकड़ ली और कुछ अच्छे मौके बनाए और 12वें मिनट में सुभाशीष बोस के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली। बेंगलुरू नीशू की जगह राहुल भेके के साथ दूसरे हाफ में मैदान पर उतरी। इसके बाद मुम्बई के डिफेंडर माटो गर्गिक एक बड़ी गलती कर बैठे और बॉल को अपने ही गोल पोस्ट में मार बैठे। माटो के 58वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल ने बेंगलुरू को मुकाबले में 1-1 से बराबर पर ला दिया। कार्लोस ने मैदान पर कदम रखते हुए 77वें मिनट में रेनियर फर्नांडीज की मदद से गोल करके मुम्बई को मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया। मैच के 88वें मिनट में बेंगलुरू को पेनाल्टी मिली और कप्तान सुनील छेत्री ने इसे गोल में तब्दील करके अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया, जहां रॉवलिन बॉर्जेज ने गोल करके मुम्बई को अप्रत्याशित जीत दिला दी। रॉवलिन ने यह गोल सुभाशीष बोस के असिस्ट पर किया।
This post has already been read 7459 times!