मिलान। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से जुवेंटस ने यूडिनेसे को 3.1 से हराकर सीरि ए फुटबाल अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। इंटर मिलान ने फ्लोरेंटिना में 1.1 से ड्रा खेला। जुवेंटस और इंटर मिलान दोनो के 16 मैचों में 39 अंक है लेकिन गोल औसत के आधार पर जुवेंटस आगे है। रोमा तालिका में चौथे स्थान पर है जिसने एसपीएएल को 3.1 से हराया।
This post has already been read 7621 times!