नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में रेप के मुकदमों पर निगरानी के लिए दो जजों की कमेटी बनाई है। चीफ जस्टिस एस ए बोब्डे ने एक प्रशासनिक आदेश के ज़रिए जस्टिस आर सुभाष रेड्डी और एम आर शाह की कमेटी बनाई है। यह कमेटी अलग-अलग हाईकोर्ट से निचली अदालतों में लंबित रेप के मुकदमों पर रिपोर्ट लेगी।
ये कमेटी उन मामलों की सुनवाई में तेज़ी लाने का प्रयास करेगी।सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि फ़रवरी तक जिन जिलों में 300 से ज्यादा पॉस्को के मामले है वहाँ विशेष पॉक्सो कोर्ट का गठन करें। कोर्ट ने इन राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि ऐसे जिलों में दो विशेष पॉक्सो कोर्ट का गठन करें। सुनवाई के दौरान पॉक्सो कोर्ट को लेकर राज्य सरकारों के रवैये पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए कहा कि राज्य सरकारें कोर्ट के आदेशों का अनुपालन सही से नहीं कर रही हैं। जबकि कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा था कि जिन जिलों में 100 से ज्यादा पॉस्को के मामले में वहां पॉस्को कोर्ट और विशेष वकील की नियुक्ति करें।
This post has already been read 5882 times!