मुरी रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रुम में लगी आग, परिचालन हुआ बाधित

रांची । रांची के मुरी रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में सोमवार को अचानक आग लग गयी। आग पर महज 45 मिनट पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण मुरी स्टेशन का सिगनलिंग सिस्टम कार्य प्रणाली पूरी तरह से बंद हो गयी। अगलगी से मुरी होकर जाने वाली कई ट्रेन बाधित हो गयी।

यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मुरी के निकटम स्टेशनों पर ट्रेन रोक दी गयी। अगलगी की घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक नीरज अंबष्ठ, वरिष्ठ मंडल परिचालन एम एम पंडित और मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, अभियंता अमित कंचन सहित अन्य लोग टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे  और घटना की पूरी जानकारी ली। 

मंडल कार्यालय के कंट्रोल रुम में अपर मंडल रेल प्रबंधक अजीत सिंह यादव अन्य अधिकारियों के साथ रेल यातायात पूरी तरह से सुचारु हो इसके लिए विशेष रुप से निगरानी रखी जा रही है। मुरी स्टेशन पर सिंगनलिंग काम नहीं करने के कारण इसे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा को ध्यान में रखने हुए पायलटिंग कर ट्रेनों का आवागमन कराया जा रहा है।

This post has already been read 5562 times!

Sharing this

Related posts