‘मर्दानी 2’ में रानी के काम की ट्विटर पर सराहना

नई दिल्ली । गोपी पुथरण निर्देशित फिल्म ‘मर्दानी 2’ शुक्रवार को रिलीज की गई। फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को देखने के बाद दर्शक रानी के काम की खूब तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर पर रानी को जमकर सराहना मिल रही है। यह साल 2014 में आई फिल्म ‘मर्दानी’ का सीक्वेल है। आज 2,826 ट्वीट्स के साथ हैशटैगमर्दानी2 ट्रेंड में रहा।

एक प्रशंसक ने लिखा, “मैंने मर्दानी2 के बारे में किसी को भी नकारात्मक समीक्षा करते हुए नहीं देखा है। लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आई। एक महत्वपूर्ण फिल्म को वही मिला जिसका वह हकदार है और हां, आप अभिनेता रानी मुखर्जी के बारे में तो कुछ गलत बोल ही नहीं सकते। इसे थिएटर में देखने का बेसब्री से इंतजार है।” एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, “मर्दानी 2 के बारे में प्रतिक्रियाएं काफी सकारात्मक हैं। सीक्वेल पहले भाग से बेहतर है..!!!”

This post has already been read 6522 times!

Sharing this

Related posts