“रंगबाज़ फ़िरसे” का नवीनतम आकर्षक पोस्टर हुआ रिलीज

जिमी शिरगिल, सुशांत सिंह और शरद केलकर अभिनीत यह पोस्टर बेहद दिलचस्प है! ज़ी5 की सफल फ्रैंचाइज़ी का प्रसिद्ध शो “रंगाबाज़ फ़िरसे” अब जल्द रिलीज़ होने की कगार पर है। नौ-एपिसोड की श्रृंखला 20 दिसंबर 2019 में ज़ी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है। साल की इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के प्रचार में कोई कसर न छोड़ते हुए, अब एक बेहद दिलचस्प पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें सीरीज़ की दमदार कास्ट जिमी शिरगिल, सुशांत सिंह और शरद केलकर नज़र आ रहे है। सभी कलाकार सक्रिय रूप से सीरीज़ का प्रचार कर रहे हैं और आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली, अमृतसर, चंडीगढ़ जैसे अन्य भारतीय शहरों का दौरा करेंगे। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, रंगबाज़ फ़िरसे एक तेज़-तर्रार, क्राइम थ्रिलर है। यह एक ऐसे युवा की कहानी है, जिसकी ज़िन्दगी राजनीति के कारण उथल-पुथल हो जाती है और उसकी जवानी के दिन इसी दरिये में बीत जाते है जो बाद में उसकी बर्बाद का कारण बन जाता है। यह एक ग़ुमराह युवक की कहानी है। रंगबाज़ फ़िरसे में गुल पनाग, जीशान अय्यूब, स्प्रूहा जोशी और हर्ष छाया भी मुख्य भूमिका निभा रहे है।

This post has already been read 7173 times!

Sharing this

Related posts