नई दिल्ली। गंभीर कपट अन्वेषण कार्यालय (एसएफआईओ) ने सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड तथा समूह की 15 अन्य कंपनियों के खिलाफ कथित अनियमितता की जांच शुरू की है। सीजी पावर ने बीएसई को बुधवार को बताया, ‘‘कंपनी को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के एसएफआईओ के संयुक्त निदेशक (जांच) का एक पत्र मिला है।
उसमें बताया गया है कि केंद्र सरकार ने एसएफआईओ कंपनी तथा समूह की 15 अन्य कंपनियों के मामले की जांच का आदेश दिया है। उक्त एसएफआईओ जांच शुरू हो गयी है।’’ कंपनी ने कहा कि वह जांच में एसएफआईओ के साथ सहयोग करने के लिये प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि सीजी पावर तथा समूह की अन्य कंपनियां कंपनी संचालन व वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों से जूझ रही हैं। कंपनी ने अगस्त में कहा था कि निदेशक मंडल की जांच में कंपनी संचालन व वित्तीय गड़बड़ी का पता चला है।
This post has already been read 7476 times!