जहरीला फल खाने से 12 बच्चे बीमार

हजारीबाग। इचाक थाना क्षेत्र के मनाई रतनपुर गांव के 12 बच्चों ने जहरीली जेट्रोफा फल खाने से बीमार हो गए। फल के खाने के बाद सभी बच्चों को उल्टी व दस्त होने लगी। आनन-फानन ग्रामीणों व परिजनों ने सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया। समय पर इलाज मिलने से सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

बताया जाता  है कि सभी बच्चे एंजेल स्कूल में पढ़ते हैं। बुधवार को छुट्टी होने पर सभी बच्चे खलियान में अपने माता-पिता के पास गए हुए थे। वहीं बच्चे खेलते-खेलते खलियान में लगे अरंडी के दाने को खा लिए। दाना खाने के घंटे भर में बच्चों की स्थिति बिगड़ती गई व बच्चों की लगातार दस्त भी शुरू हो गया।

बीमार बच्चों में दिव्या कुमारी, एमडी ताहिर, बबली खातून, एमडी इर्षद, शिवम कुमार, विशाल कुमार, आरंभ कुमार, सूरज कुमार, हर्षित आनंद और विशाल कुमार सहित दो अन्य बताये गये हैं। सभी रतनपुर और मनाएं के रहने वाले हैं। सभी बच्चे 5 से 7 साल के हैं। इस संबंध में डॉ. सुभाष कुमार ने बताया कि बच्चे को अगर समय से अस्पताल नहीं लाया जाता तो उनकी स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। 

This post has already been read 9558 times!

Sharing this

Related posts