वास्को। आईजोल एफसी ने सोमवार को यहां इंडियन एरोज को 2-1 से हराकर 13वें हीरो आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। मिजोरम की टीम की तरफ से विलियम लालनुनफेला ने 64वें मिनट में पहला गोल किया जबकि जो जोहरलियाना (90+4) ने खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले दूसरा गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ। इंडियन एरोज की तरफ से एकमात्र गोल विक्रम प्रताप सिंह ने 81वें मिनट में किया।
This post has already been read 6067 times!