मेक इन इंडिया की जगह देश ‘रेप इन इंडिया’ बनता जा रहा है : अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली । कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अब ‘मेक इन इंडिया’ की जगह देश को ‘रेप इन इंडिया’ कहने पर मजबूर हो रहे हैं।

लोकसभा में उन्नाव और तेलंगाना में हुई घटनाओं का उल्लेख करते हुए चौधरी ने कहा कि देश में हर दिन बलात्कार की छह घटनायें सामने आ रही हैं। ऐसी 10 वारदात में से चार किशोरियों से जुड़ी हैं। जब अरोपितों को सजा की बात आती है तो केवल चार में से एक का ही दोष साबित हो पाता है।

उन्होंने कहा कि कठुआ से लेकर उन्नाव तक हर दिन सामूहिक बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं। पीड़ितों को जलाकर मारने की भी घटनायें हैं। उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित की जलाने के बाद हुई मौत पर पूरा सदन दुखी है। इस घटना ने हम सबको शर्मिंदा महसूस कराया है। प्रधानमंत्री हर विषय पर अपना पक्ष रखने के लिए जाने जाते हैं लेकिन इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह रहे हैं।

This post has already been read 8956 times!

Sharing this

Related posts