मुंबई। स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) ने लोन लेने वाले अपने ग्राहकों बड़ी राहत दी हैं। बैंक ने सोमवार को अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) कटौति की है। बैंक ने एमसीएलआर में बेसिस पाइंट यानी 0.1 प्रतिशत की कटौती की है। इससे उन लाखों ग्राहकों को लाभ मिलेगा जिन्होंने ईएमआई घर या गाड़ी ली है।
एसबीआई ने कहा कि यह कटौती 10 दिसंबर से लागू होगी। इससे फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन सस्ते हो जाएंगे। बैंक की माने तो एमसीएलआर से जुड़े ऑटो लोन भी सस्ते हो जाएंगे। हालांकि इसका फायदा तत्काल नहीं मिलेगा।
एसबीआई ने इस वित्त वर्ष में अपने एमसीएलआर में लगातार आठवीं बार कटौती की है। अब इसके एक साल का एमसीएलआर रेट 8 से घटकर 7.9 फीसदी हो जाएगा। एसबीआई का दावा है कि वह देश में सबसे सस्ता लोन देने वाला बैंक है।
वैसे एसबीआई ने रेपो रेट से जुड़े लोन में कोई बदलाव नहीं किया है। एक दिन से लेकर एक महीने तक के लोन के लिए एमसीएलआर रेट 7.65 फीसदी, तीन महीने के लिए एमसीएलआर रेट 7.70 फीसदी, छह महीने के लिए 7.85 फीसदी, दो साल के लिए 8.10 फीसदी और तीन साल के लिए 8.20 फीसदी हो गया है। गौरतलब है कि होम लोन और ऑटो लोन में एसबीआई की बाजार हिस्सेदारी करीब 25 फीसदी है।
एमसीएलआर घटने से होम लोन ब्याज दर या ईएमआई पर तत्काल कोई असर नहीं होगा। असल में एसबीआई की फ्लोटिंग रेट होम लोन इस एक साल के एमसीएलआर से जुड़ा होता है और इसमें एक साल के लिए रेट तय होता है। यानी अगर किसी के लिए रेट अगस्त में तय हो गया और उसके बाद एमसीएलआर में बदलाव होता है तो इसका फायदा अगले साल यानी अगले अगस्त तक ही मिल पाएगा।
This post has already been read 6742 times!