विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण में 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

रांची । राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  विनय कुमार चौबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव में कुल 309 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 277 पुरुष और 32 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। अगर विधानसभा सीटों के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा 31 प्रत्याशी ईचागढ़ और सबसे कम 12-12 उम्मीदवार रांची और कांके विधानसभा सीट के लिए हैं। इसके अलावा कोडरमा में 17, बरकट्ठा में 20, बरही में 14 , बड़कागांव में 23, रामगढ़ में 25, मांडू में 22, हजारीबाग में 15, सिमरिया में 18, धनवार में 14, गोमियां में 15, बेरमो मे 20, सिल्ली में 15, खिजरी में 14 और हटिया में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

किस विस सीट के लिए कितनी महिला उम्मीदवार

महिला उम्मीदवारों की संख्या की बात करें तो कोडरमा में  2,  बरही में 1 , बड़कागांव में 4 , रामगढ़ में 4 , मांडू में 2, हजारीबाग में 1. ,गोमियां में 1 , बेरमो मे 2., ईचागढ़ में 1 , सिल्ली में 1 , खिजरी में 4 , रांची में 4 , हटिया में 4 और कांके में 1 महिला प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रही हैं. जबकि, बरकट्ठा, सिमरिया और धनवार से एक भी महिला उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रही हैं।

किस राजनीतिक दल से कितने पुरुष तथा महिला उम्मीदवार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में भाजपा के 15 पुरुष व 1 महिला, बीएसपी के 14 पुरुष व 1 महिला,  सीपीआई के 9 पुरुष, सीपीआई एम के 1 पुरुष,  इंडियन नेशनल कांग्रेस के 7 पुरुष व 2 महिला, एनसीपी के 1 पुरुष  आजसू पार्टी के 12 पुरुष व 2 महिला, जेवीएम के 16 पुरुष व 1 महिला,  झामुमो के 3 पुरुष व 3 महिला, राजद के दो पुरुष उम्मीदवार , तृणमूल कांग्रेस के 2 पुरुष व 1 महिला  उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इस तरह मान्यता राष्ट्रीय औऱ राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के 93 उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा रजिस्टर्ड राजनीतिक दलों ( रजिस्टर्ड राष्ट्रीय व स्टेट पॉलिटिकल पार्टी के अलावा) के 104 पुरुष और 13 महिलाएं तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में 93 पुरुष और 6 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

This post has already been read 5300 times!

Sharing this

Related posts