सरकार से राहत नहीं मिलने पर बंद हो जाएगी वोडोफोन-आइडिया : बिड़ला

नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया बंद हो जाएगी अगर सरकार उसे मांगी गयी राहत नहीं उपलब्ध कराती है। कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने शुक्रवार को यह बात कही। वह यहां हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अपनी दुकान (वोडाफोन-आइडिया) बंद करनी पड़ेगी।

उन्होंने सरकार से राहत नहीं मिलने की स्थिति में कंपनी की आगे की रणनीति से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह बात कही। बिड़ला ने सरकार से राहत ना मिलने की स्थिति में कंपनी में किसी और तरह का निवेश नहीं करने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि इस बात का कोई मतलब नहीं कि डूबते पैसे में और पैसा लगा दिया जाए। बिड़ला ने कहा कि राहत ना मिलने की स्थिति में वह कंपनी को दिवाला प्रक्रिया में ले जाएंगे।

This post has already been read 5593 times!

Sharing this

Related posts