सिरोही। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शुक्रवार दोपहर राजस्थान के सिरोही जिले में आबूरोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आयोजित ‘महिला सशक्तिकरण द्वारा सामाजिक परिवर्तन’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र भी उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी संस्थान के किसी कार्यक्रम में आने वाले कोविंद चौथे राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति कोविंद शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे। यहां राज्यपाल कलराज मिश्र, कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने उनकी अगुवाई की। इसके बाद कोविंद हेलीकॉप्टर से आबूरोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय पहुंचे।
राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश लोग पहुंचे हैं।
This post has already been read 6480 times!