बूथ एप्प से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की हो सकेगी आसानी से पहचान

रांची। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चऱण में 20 सीटों पर होनेवाले मतदान को लेकर तीन विधानसभा क्षेत्रों में बूथ एप्प का इस्तेमाल किया जाएगा। इन विधानसभा क्षेत्रों में जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम और चाईबासा (एसटी) सीट शामिल है। चौबे ने बुधवार को बताया कि इस एप्प के जरिए मतदाता अपने टोकन नंबर के हिसाब से अपना क्रम आने पर सुविधापूर्ण तरीके से मतदान कर सकेंगे, वहीं  मतदान कर्मियों को इस एप्प से काम करने में काफी सहूलियत हो जाएगी। 

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 में बूथ एप्प का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें जमशेदपुर -पश्चिमी, जमशेदपुर- पूर्वी, चाईबासा (एसटी), रामगढ़, हजारीबाग, रांची, देवघर (एससी), गांडेय, बोकारो औऱ झरिया शामिल हैं।

मतदाताओं को मतदान केंद्र में मिलेगा क्यू टोकन नंबर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बीएलओ के द्वारा मतदाताओं को क्यू आर कोड युक्त फोटो वोटर्स स्लिप वितरित किए जाएंगे। मतदाता जब इस वोटर्स स्लिप के साथ मतदान केंद्र पर मताधिकार के इस्तेमाल के लिए आएंगे, तब वहां पर बीएलओ के द्वारा फोटो वोटर्स स्लिप के क्यू आर कोड का स्कैन किया जाएगा। इससे मतदाता से संबंधित जानकारियां प्राप्त हो जाएगी एवं उन्हें एक क्यू टोकन नंबर (क्यूटीएन) उपलब्ध करा दिया जाएगा। मतदाता इसी क्यूटीएन के अनुसार अपनी बारी आने पर सुगमतापूर्वक मतदान कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोई भी मतदाता वोटर्स हेल्पलाइन एप्प से भी फोटो वोटर्स स्लिप डाउनलोड कर सकता है।

मतदान से जुड़ी जानकारी रियल टाइम में मिलेगी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत की जानकारी इस एप्प के जरिए रियल टाइम में मिल जाएगी। इससे यह भी आसानी से पता चल जाएगा कि कितने पुरुष औऱ कितनी महिला मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

मतदाताओं की आसानी से हो सकेगी पहचान

बूथ एप्प से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की पहचान आसानी से की जा सकेगी। निष्पक्ष औऱ पारदर्शी चुनाव कराने में यह एप्प बेहद कारगर साबित होगा। इसका इस्तेमाल भी काफी सरल और सुविधाजनक है। ऐसे में इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरुक करें।

मतदानकर्मियों के लिए काफी सुविधाजनक है बूथ एप्प

यह मोबाइल एप्प मतदानकर्मियों के लिए भी काफी सुविधाजनक है। इससे उन्हें मतदान से जुड़े कार्यों को संपादित करने में काफी सहूलियत होगी। इसके जरिए प्रतिवेदन को रियल टाइम में भेजा जा सकता है, वहीं पीठासीन पदाधिकारी द्वारा भी डायरी ऑनलाइन अपलोड किया जा सकता है। इसके साथ वोटर्स टर्नआउट से जुड़े डेटा भी रियल टाइम में उपलब्ध होंगे।

This post has already been read 5410 times!

Sharing this

Related posts