विपक्ष ने युवाओं के साथ छल किया, जबकि भाजपा की सरकार ने हक दिलायाः प्रतुल शाहदेव

रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रदेश की रघुवर दास की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने युवाओं के विकास के लिए बड़े कदम उठाएं। जहां एक तरफ राज्य सरकार ने लाखों लोगों को नौकरी दी और स्वरोजगार से जोड़ा। वहीं दूसरी ओर कौशल विकास के तहत युवाओं को प्रशिक्षित करके उनके लिए देश विदेश में नौकरियों के द्वार खोले। बुधवार को प्रतुल युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ रांची स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया से बात कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने युवाओं को सिर्फ ठगा था। हेमंत सोरेन ने तो स्थानीय नीति को परिभाषित करने के मुद्दे पर अर्जुन मुंडा की सरकार से समर्थन वापस लिया, लेकिन 14 महीने तक इन्होंने इस पर कोई काम नहीं किया, जिससे लाखों युवा सरकारी नौकरियों से वंचित रह गए। प्रतुल ने कहा कि यह पूरा वाकया साफ दिखाता है विपक्ष को सिर्फ सत्ता की फिक्र है, युवाओं की उसे चिंता नहीं। इसलिए युवा होने के बाद भी राहुल और हेमंत कभी यूथ आइकॉन नहीं बन पाए जबकि युवाओं के सपनों को साकार कर के आज सबसे बड़े यूथ आइकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में युवाओं के लिए रोजगार के मार्ग खोलने वाले मुख्यमंत्री रघुवर दास है।

प्रदेश प्रवक्ता ने सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए गए प्रमुख कार्यों का ब्योरा भी दिया। कहा राज्य में एक लाख सरकारी नौकरी दी गयी। 50 हजार सरकारी नौकरियां में नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। मुद्रा लोन के माध्यम से 15 लाख से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है। कौशल विकास के माध्यम से लगभग दो लाख से ज्यादा युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 10 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला। राजपत्रित नौकरियों को छोड़कर सभी सरकारी नौकरियां सिर्फ स्थानीय युवाओं को ही मिलेगी, ऐसा नियम बनाया गया है। यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करनेवाले अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के छात्रों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। झारखंड पुलिस में पहाड़िया समुदाय के लिए दो बटालियन का गठन किया गया है। युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए 2014 तक राज्य में 32 आइटीआई थे, जबकि पांच साल में 27 नये आइटीआइ शुरू किये। बड़ी संख्या में युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। राज्य के 12 जिलों में महिला महाविद्यालय, 13 जिलों में मॉडल महाविद्यालय व 27 डिग्री महाविद्यालय के साथ ही 13 पॉलिटेक्निक संस्थान खोले गये हैं। इसके साथ ही  पांच नये विश्वविद्यालय विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय व झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है।

राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज शुरू, चाईबासा और कोडरमा में चल रहा कामः वरुण तिवारी

प्रदेश मंत्री वरुण तिवारी ने बताया कि पांच साल में पांच नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। दुमका, हजारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार है। चाईबासा और कोडरमा में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। जापान-एशिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम इन साइंस में पहली बार राज्य के छह छात्रों को जापान भेजा गया। स्टैंड अप इंडिया के तहत ग्रामीण बस सेवा शुरू की गयी है। इसका संचालन अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के युवाओं को संचालन के लिए सुलभ ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। 12 हजार तेजस्विनी क्लब का गठन कर 10 लाख किशोरी-युवतियों को जोड़ कर कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

11,745 युवक-युवतियों को रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा गयाः कुणाल यादव

प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल यादव ने सरकार का काम गिनाते हुए बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम कौशल्य योजना के तहत राज्य के 31 हजार ग्रामीण युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से 11,745 को रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 85,545 शहरी गरीब युवाओं को प्रशिक्षित कर बैंक लोन दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ा है। युवक-युवतियों को नर्सिंग, टेक्सटाइल, वेल्डिंग, मैकेनिक आदि के प्रशिक्षण के लिए 23 कल्याण गुरुकुल के अलावा नर्सिंग कौशल कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर हमारे युवा आज दुबई, मुंबई, दिल्ली समेत बड़े शहरों में सम्मान से नौकरी कर रहे हैं।

This post has already been read 5407 times!

Sharing this

Related posts