नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने जमशेदपुर को ड्रा पर रोका

जमशेदपुर। पी. त्रियादिस के इंजुरी टाइम में किये गये गोल से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने सोमवार को यहां जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में मेजबान जमशेदपुर एफसी को 1-1 से ड्रा पर रोका। सर्जियो कास्टेल के 28वें मिनट में गोल करके जमशेदपुर को 1-0 से आगे कर दिया था। लेकिन त्रियादिस ने इंजुरी टाइम में गोल दागकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को हार से बचा लिया और जमशेदपुर को अंक बांटने पर मजबूर किया। इस ड्रा के बाद जमशेदपुर की टीम छह मैचों में 11 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है। वहीं, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के छह मैचों से अब 10 अंक हो गये हैं और टीम चौथे स्थान पर पहुंच गयी है।

This post has already been read 7525 times!

Sharing this

Related posts