कुआलालम्पुर। मलेशिया के पूर्व नेता नजीब रजाक ने 1एमडीबी घोटाले में अपनी भूमिका के बचाव में मंगलवार को अपना पक्ष रखा। कई अरब डॉलर के फर्जीवाड़े से जुड़े इस मुकदमे के अहम चरण में पहुंचने के बाद रजाक ने अपना पक्ष रखा है। आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री और उनके घनिष्ठ साथियों ने निवेश कोष ‘1 मलेशिया डेवलपमेंट बेरहाद’ (एमडीबी) से बड़ी मात्रा में धनराशि कथित तौर पर चोरी की और इस पैसे को रियल एस्टेट से लेकर कलाकृतियों तक पर खर्च किया गया। छह दशक तक सत्ता में रहने के बाद पिछले साल हुए चुनाव में उनका गठबंधन सत्ता से बाहर हो गया। घोटाले को लेकर लोगों का आक्रोश इसकी मुख्य वजह थी। उन्हें गिरफ्तार करने के बाद निवेश कोष को लूटने से जुड़े दर्जनों आरोप उन पर लगाए गए। पूर्व 1एमडीबी इकाई से 4.2 करोड़ रिंगित (1.1 करोड़ डॉलर) अपने बैंक खातों में हस्तांतरित करने से जुड़े मामले को लेकर पनपे विवाद के बाद अप्रैल में रजाक पर मुकदमा चलाया गया। उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया है। उच्च न्यायालय ने फैसला दिया कि यह मुकदमा अभियोजन पक्ष की ओर से पेश किए गए मजबूत साक्ष्यों के आधार पर आगे बढ़ेगा। रजाक की टीम इस मामले में उनके पक्ष को रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।
This post has already been read 6140 times!