रांची। हटिया विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन उम्मीदवार अजयनाथ शाहदेव सहित कांके उम्मीदवार सुरेश बैठा और मांडर उम्मीदवार सनी टोप्पो ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और स्टार प्रचारक राहुल गांधी से मुलाकात की। सिमडेगा जाने के पूर्व राहुल गांधी से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इन नेताओं ने मुलाकात कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि भाजपा सरकार से राज्य की जनता त्रस्त हो चुकी है। जनता बदलाव के मूड में है। इसलिए इसबार विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का काम करेगी।
This post has already been read 7650 times!