कोच्चि। लेनी रोड्रिग्स के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किये गये गोल की मदद से दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही एफसी गोवा ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में आज यहां केरल ब्लास्टर्स को 2-2 से ड्रा पर रोका। केरल के गोलकीपर टीपी रेहनेश ने मनवीर के शाट को बचा दिया जिसके बाद रोड्रिग्स के पास आयी और उन्होंने उसे गोल में डालने में कोई गलती नहीं की। गोवा के लिए पहला गोल माउतुर्दा फॉल ने किया था लेकिन वह लाल कार्ड मिलने के कारण बाहर चले और गोवा 10 खिलाड़ियों से खेलने को मजबूर हो गई। इसके बाद केरल ने बढ़त ली। इस मैच से मिले एक अंक से गोवा की टीम शीर्ष चार में आ गई है। उसके छह मैचों से नौ अंक हो गये हैं। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के भी नौ अंक हैं लेकिन गोवा गोल अंतर में उससे आगे है। केरल भी एक स्थान आगे बढ़ते हुए नौवें से आठवें पर पहुंच गया है।
This post has already been read 7930 times!