रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआती दो घंटे में हुए मतदान के रुझान अच्छे मिल रहे हैं। छह जिले की 13 विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक औसतन 11.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि चतरा में 11.56, गुमला में 7.85, विशुनपुर में 11.12, लोहरदगा में 11.68, मनिका में 13.62, लातेहार में 13.23, पनकी में 9.20, डाल्टनगंज में 10.70, बिश्रामपुर में 9.50, चतरपुर में 10.80, हुसैनाबाद में 9.70, पलामू में 10.00 और गढ़वा में 10.49 और भवनाथपुर में 10 प्रतिशत मतदान हुआ है। पूरे राज्य में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
This post has already been read 6897 times!