केओईएल को मिलेगा सीआईआई ईएक्सआईएम बैंक पुरस्कार 2019 का सम्मान

नई दिल्ली/पुणे। किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड (केओईएल) को व्यवसाय के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सीआईआई ईएक्सआईएम बैंक पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा पुणे में सीआईआई द्वारा शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में की गई। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाली किर्लोस्कर पहली डीजल इंजन जेनसेट कंपनी बन गई है। इस मौके पर कंपनी के एमडी और सीईओ आरआर देशपांडे ने कहा कि हम उत्कृष्टता के लिए अपनी यात्रा में हमारे साथ भागीदारी करने के लिए सीआईआई और ईएक्सआईएम बैंक का बहुत आभारी हूं। यह पुरस्कार केओईएल के लिए एक बड़ा सम्मान है और उत्कृष्टता के लिए हमारे जुनून को पहचानता है। देशपांडे ने कहा कि केओईएल मिशन लगातार उच्च मानकों को स्थापित करने का प्रयास रहा है। आज के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कारोबारी माहौल में बेहतर परिणाम प्राप्त करना कठिन है लेकिन निरंतरता और भी कठिन है। आगे भी हम अपने उत्कृष्ट उत्पाद और नीवनतम तकनीकी से अपने सफर को उच्च शिखर पर ले जाने की कोशिश करेंगे। उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार नेतृत्व, रणनीति, साझेदारी, ग्राहक-संचालित प्रक्रियाएं, अपने सभी हितधारकों (ग्राहकों, शेयरधारकों, कर्मचारियों, भागीदारों) और बड़े पैमाने पर समाज का ध्यान रखने वाली कंपनी को प्रत्येक वर्ष दिया जाता है। भारतीय उद्योग परिसंघ और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया ने संयुक्त रूप से वर्ष 1994 में बिजनेस एक्सिलेंस के लिए सीआईआई ईएक्सआईएम बैंक अवार्ड की स्थापना की थी। यह आज बिजनेस एक्सिलेंस के लिए भारत में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक के रूप में पहचाना जाता है।

This post has already been read 5460 times!

Sharing this

Related posts