यह साल मेरे लिए जोरदार रहा : सेलिना

लॉस एंजेलिस। गायिका-अभिनेत्री सेलिना गोमेज का कहना है कि यह साल उनके लिए वाकई में जोरदार रहा है, जिसका उन्हें गर्व है। इटूऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इनस्टाइल को दिए एक साक्षात्कार में गोमेज ने साल 2019 के बीते घटनाक्रमों पर गौर फरमाया।

उन्होंने कहा, “मेरे ख्याल से हर बार जब छुट्टियां आती हैं, तब एक वक्त ऐसा भी आता है जब आप चुपचाप बैठकर इस पूरे साल के घटनाक्रम के बारे में ध्यान से सोचते हैं। यह साल मेरे लिए बहुत, बहुत जोरदार रहा। मैं कह सकती हूं कि मैंने जिस हद तक काम किया है मुझे उस पर गर्व है।” गोमेज ने आगे कहा कि छुट्टियों में वह अपने परिवार संग मस्ती करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

अपनी छुट्टियों की योजना के बारे में उन्होंने कहा, “मैं हमेशा जो हुआ, जिंदगी में मैं कहां जाना चाहती हूं, इन सब बारे में सोचती हूं और सर्वश्रेष्ठ की कामना करती हूं।” गोमेज ने इस साल एल्बम ‘लूज यू टू लव मी’ और ‘लूक एट हर हाऊ’ को जारी किया। उन्होंने हाल ही में रविवार को अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स के शुभारंभ में परफॉर्म किया, जो दो सालों में उनके पहले लाइव टीवी परफॉर्मेस को चिन्हित करती है और इनके अलावा वह अपने एल्बम ‘एसजी2’ पर भी काम कर रही हैं, जो 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है। 

This post has already been read 7347 times!

Sharing this

Related posts