इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने परस्पर हितों के अलावा क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक,इमरान ने बातचीत के दौरान दो पश्चिमी देशों के बंधकों की रिहाई का जिक्र किया और इसे तालिबान अफगानिस्तान का सकारात्मक कदम बताया । राष्ट्रपति टंप ने भी इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान में शांति के लिए अपनी प्रतिबद्धता की एक बार फिर पुष्टि की। दोनों नेताओं ने साझा उद्देश्यों के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया। विदित हो कि रिहा किए गए लोगों में एक अमेरिका के केविन किंग और ऑस्ट्रेलिया के तिमोथी वीक हैं। इन्हें तालिबान के आतंकियों ने बंधक बना लिया था। इन दोनों को रिहा कराने के लिए अफगान सरकार को एक तालिबान और दो हक्कानी नेटवर्क के आतंकियों छोड़ना पड़ा है। इमरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए प्रयास जारी रखने का आग्रह किया। इस दौरान ट्रंप ने कश्मीर पर उनकी मध्यस्थता की पेशकश की सराहना की। प्रधानमंत्री इमरान ने उन्हें कश्मीर की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया।
This post has already been read 7572 times!