सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

धनबाद। भीषण सड़क हादसे में ट्रक और कार की टक्कर में दो लोगों ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य गंभीर रूप से हादसे में घायल हुए। जिले के पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत गोविंदपुर- साहेबगंज मुख्य मार्ग शंकरडीह भुत गढ़िया तालाब के समीप शुक्रवार अहले सुबह ट्रक व कार की आमने-सामने की टक्कर में कार चालक समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। कार में तीन लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल लोगों को 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा धनबाद पीएमसीएच भेजा गया। जिसमें एंबुलेंस से जाते समय दो लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक कार चालक व उसमें सवार व्यक्ति था। कार का चालक गाड़ी में बुरी तरह से दब चुका था। जिसे बड़ी मशक्कत से निकाला गया। कार मुख्य मार्ग से जामताड़ा की और जा रहा थी। घटनास्थल पर पहुंचते ही कार एवं ट्रक की भीषण टक्कर हुई। ट्रक चालक घटनास्थल से भाग निकला था। ट्रक पर ढलाई के लिए मिक्सचर मशीन लोड था। पूर्वी टुन्डी थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा ने बताया कि दुर्घटना हुई कार के कागजात से पता चला कि इसमें सवार सभी रांची के थे। उनके परिवार को दुर्घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।

This post has already been read 6911 times!

Sharing this

Related posts