हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने भाजपा से दाखिल किया नामांकन

  • 5 लोगों से अधिक को प्रवेश करने की अनुमति नहीं
  • 25 नवंबर है नामांकन की आखिरी तारीख

रांची।  तीसरे चरण के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने भारतीय जनता पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने रांची स्थित जगरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और दरगाह पर चादरपोशी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साढ़े सात साल के कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए कई काम किये हैं। कुछ काम अभी रह गए हैं, जिसे जनता के आशीर्वाद से इसबार पूरा किया जाएगा। नामांकन करने आए प्रत्याशी सहित 5 लोगों से अधिक को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। समाहरणालय के ए और बी ब्लॉक के मुख्य गेट पर काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। समाहरणालय के ए ब्लॉक में खिजरी, हटिया और सिल्ली विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी का कक्ष है जबकि बी ब्लॉक में रांची और कांके विधानसभा के निर्वाचि पदाधिकारी का कक्ष है। आम लोगों के वाहनों की जांच कर मेन गेट से पार्किंग तक के लिए प्रवेश करने दिया जा रहा है। किसी भी राजनीतिक दल के वाहन को पार्किंग में भी लगाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मेन गेट से ही उन्हें वापस कर दिया गया। तीसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। 26 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 नवंबर तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। तीसरे चरण के तहत 17 सीटों पर 12 दिसंबर को मतदान संपन्न कराए जाएंगे और 23 दिसंबर मतगणना होगी।

This post has already been read 6324 times!

Sharing this

Related posts