नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच कारोबारियो द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से बृहस्पतिवार को चांदी का वायदा भाव 125 रुपये के नुकसान से 44,694 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर अनुबंध 125 रुपये या 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 44,694 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 3,445 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह चांदी का मार्च आपूर्ति वाला सौदा 109 रुपये या 0.24 प्रतिशत के नुकसान से 45,326 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 99 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.27 प्रतिशत के नुकसान से 17.22 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
This post has already been read 5743 times!