ब्रेकअप के बाद इलियाना ने कहा- “रिलेशनशिप में बिताए समय से खुश हूं”

मुंबई। ऐक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज लगभग एक साल से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। इसी बीच उनके और बॉयफ्रेंड ऐंड्रयू नीबोन के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आईं। हालांकि, इलियाना ने अपनी पर्सनल लाइफ को स्पॉटलाइट से दूर ही रखा है। ‎फिलहाल, इलियाना ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा, “मैंने हमेशा अपने रिलेशन को स्पॉटलाइट से दूर रखा क्योंकि यह दूसरे के लिए अच्छा नहीं है। अभी मैं इतना कह सकती हूं कि ऐंड्रयू के साथ जो अनुभव थे, वे मुझे पसंद हैं। हमने जितना भी समय साथ में बिताया उसने मुझे एक इंसान के तौर पर बड़ा बनाया है। हालां‎कि आज में पहले से बेहतर हूं और खुद के लिए काम कर रही हूं जो मैं पहले नहीं करती थी और यह मेरी गलती थी। वहीं, ब्रेकअप की वजह की चर्चाओं के बारे में इलियाना ने कहा, “आप क्या कर रहे हैं इससे अलग लोग हमेशा आपके बारे में बात करते हैं। मैं अपने परिवार के अलावा किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं।” इसके अलावा उन्होंने कहा ‎कि “ऐसा बिल्कुल नहीं है। दूरी मायने नहीं रखती है। आप दूर रहकर भी एक-दूसरे के करीब हो सकते हैं और एक छत के नीचे होते हुए भी एक-दूसरे से मीलों दूर हो सकते हैं। हालां‎कि मुझे लगता है कि इस पर बात करने का अभी सही समय नहीं है कि हमारा रिलेशन क्यों टूटा।”

This post has already been read 5782 times!

Sharing this

Related posts