पीएम मोदी ने महिन्द्रा राजपक्षे को दी प्रधानमंत्री बनने की बधाई

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच भाइयों जैसे संबंध को अधिक मजबूत बनाने के लिए वे उनके साथ मिलकर काम करेंगे।

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाभाया राजपक्षे ने अपने बड़े भाई महिंद्रा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में गोटाभाया ने जीत दर्ज की है।

प्रधानमंत्री के बधाई संदेश का धन्यवाद के साथ जवाब देते हुए महिन्द्रा राजपक्षे ने कहा कि आइए हम अपने देशों में शांति और समृद्धि के लिए आपसी साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में काम करें।

This post has already been read 5917 times!

Sharing this

Related posts