नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा सांसद अगाथा संगमा को उनके विवाह की बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अगर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष दिवंगत पीए संगमा जिंदा होते तो वह अपनी बेटी के विवाह पर बेहद हर्षित होते।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर संदेश में कहा कि अगाथा और पैट्रिक को विवाह की शुभकामनाएं। उनके परिवार को भी इस विशेष अवसर के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके मित्र पूर्व दिवंगत पीए संगमा इस अवसर को देखकर प्रसन्न होते।
प्रधानमंत्री ने अगाथा के भाई और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के एक ट्वीट को रिट्वीट कर अपना बधाई संदेश दिया है। कोनराड ने इस ट्वीट में विवाह से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें नवविवाहित जोड़े को देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा कि नए जीवन की शुरुआत के लिए नवविवाहित जोड़े को बधाई। यह हमारे परिवार के लिए बेहद गर्व और खुशी का अवसर है।
This post has already been read 6301 times!