सेंसेक्स 321 अंक की छलांग के साथ नए उच्चस्तर पर, आरआईएल का शेयर चार प्रतिशत चढ़ा

मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी के बीच बुधवार को सेंसेक्स 300 अंक से अधिक की छलांग के साथ दिन में कारोबार के दौरान के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 40,816.38 अंक के उच्चस्तर तक पहुंचने के बाद 321.20 अंक या 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,790.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 12,000 अंक के स्तर को पार कर गया। निफ्टी 87.25 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,027.35 अंक पर चल रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 1,571.85 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, एलएंडटी, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, येस बैंक और मारुति के शेयर लाभ में थे। वहीं बजाज आटो, कोटक बैंक, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, एसबीआई और हीरो मोटोकॉर्प नुकसान में चल रहे थे।

This post has already been read 7077 times!

Sharing this

Related posts