हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 186 अंक उछला

नई दिल्‍ली । टेलीकॉम और बैंकिंग सेक्‍टर की लिवाली से बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 185.51 अंकों की बढ़त के साथ 40,469 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.60 अंकों की तेजी के साथ 11,940 अंकों पर बंद हुआ।

निजी क्षेत्र की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन-आइडिया ने एक दिन पहले एक दिसंबर से डाटा टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की, जिसकी वजह से बीएसई में टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में आज  उछाल आ गया। इसका सबसे अधिक फायदा वोडाफोन-आइडिया को हुआ। बाजार में दिनभर के कारोबार के बाद वोडाफोन-आइडिया के शेयर 38.48 फीसदी की बढ़त के साथ 6.19 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। वहीं, एयरटेल के शेयर भी 7.36 फीसदी की बढ़त के साथ 439.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।

This post has already been read 6427 times!

Sharing this

Related posts