नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 77 हजार कर्मचारियों ने अभी तक ऐच्छिक सेवानिवृति योजना (वीआरएस) का चयन किया है। एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है।
बीएसएनएल में काम करने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या करीब 1.50 लाख है, जिसमें लगभग एक लाख कर्मचारी वीआरएस के योग्य हैं। सरकार की मौजूदा योजना के तहत कर्मचारियों के वीआरएस चुनने की अंतिम तिथि 31 जनवरी,2020 है।
वीआरएस के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 77 हजार से अधिक कर्मचारी ऐच्छिक सेवानिवृत्ति योजना को चुन चुके हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड के वॉलेंटरी रिटायरमेंट स्कीम-2019 ऐच्छिक सेवानिवृति योजना की शुरुआत हाल ही में सरकार ने शुरू की थी, जो तीन दिसम्बर तक चलेगा। सरकार बीएसएनएल वेतन मद में सात हजार करोड़ रुपये की बचत करना चाहती है। सरकार की ये योजना तभी संभव है, जब 70-80 हजार कर्मचारी वीआरएस योजना का चयन करें।
उल्लेखनीय है कि ऐच्छिक सेवानिवृति स्कीम-2019 के तहत कंपनी के सभी नियमित और स्थाई कर्मचारी (अन्य संस्थानों से डेप्यूटेशन प्रतिनियुक्ति पर दूसरे संस्थान में कार्यरत कर्मचारी सहित) जो 50 या उससे अधिक उम्र के हैं, वे इस स्कीम के तहत वीआरएस का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, पात्र कर्मचारियों को मिलने वाली अनुग्रह राशि की बात है तो प्रत्येक सेवा वर्ष के लिए 35 दिनों का वेतन और सेवानिवृति तक जितने साल की सेवा (नौकरी) बाकी है, जो कि उसके प्रत्येक साल के लिए 25 दिन के वेतन के बराबर होगा।
This post has already been read 7909 times!