मतदाताओं के घर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप की डिलीवरी सुनिश्चित करें : चौबे

रांची। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि विधानसभा के पहले चरण के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। इस सिलसिले में सभी मतदाताओं के घर पर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी आवश्यक कदम उठाएंगे।

चौबे ने सोमवार को सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ये निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाताओं के घर पर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप का वितरण किया जाना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप के वितरण को लेकर सभी बीएलओ हर दिन का प्रतिवेदन देंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी दूसरे दिन औचक निरीक्षण करेंगे। सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिदिन मतदान केंद्रों के स्तर पर वितरित फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने औऱ मतदाताओं की सहूलियत के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

हेल्पलाइन नंबर-1950 के जरिए लेंगे जानकारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा सभी जिलों में मतदाताओं की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन संचालन से जुड़े ऑपरेटर कुछ मतदाताओं को कॉल कर यह जानकारी लेंगे कि उन्हें बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप उपलब्ध कराया गया है या नहीं। इसके साथ अगर किन्हीं वजहों से किसी मतदाता को उसके घर पर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप नहीं मिल सका है तो उसे उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएं।

आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतें मिलती है तो वे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में  कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने की दिशा में अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ, उपहार या अन्य संदिग्ध सामानों की आवाजाही रोकने व उसकी बरामदगी की दिशा में वे आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

ब्रेल लिपि में मतदाता पहचान पत्रडमी बैलेट पेपर और वोटर्स स्लिप

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए ब्रेल लिपि में मतदाता पहचान पत्र, डमी बैलेट पेपर और वोटर स्लिप का वितरण की दिशा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यथानिर्देशित कार्रवाई करेंगे। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों और वहां सुरक्षा के लिए किए जा रहे इंतजामों की भी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली। उन्होंने गैर जमानती वारंटों की तामील को लेकर की गई कार्रवाई, जिलों में लाइसेंसी हथियारों की संख्या, उसका भौतिक सत्यापन और उसके जमा होने से संबंधित आंकड़ों और आईपीसी की धारा-107 के अंतर्गत की जानेवाली कार्रवाई की भी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया समेत सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे।

This post has already been read 6796 times!

Sharing this

Related posts