कोलोंबो। श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे सोमवार को श्रीलंका के सातवें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेकर देश की बागडोर संभालेंगे। पूर्व रक्षा मंत्री रह चुके राजपक्षे को रविवार को हुयी मतगणना में 52 प्रतिशत यानी छह लाख से ज्यादा वोट मिले। उन्होंने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व राष्ट्रपति साजित प्रेमदासा को लगभग 13 लाख वोटों के अंतर से हराया है। राजपक्षे के शपथ समारोह में श्रीलंका पोडुजना पेरमुना (एसएलपीपी) पार्टी और विपक्षी नेता महिंदा राजपक्षे, पार्टी के अध्यक्ष प्रोफेसर जी.एल. पीरिस, राष्ट्रीय आयोजक बेसिल राजपक्षे, विपक्ष के पार्टी नेता, सांसद और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
This post has already been read 7023 times!