सलमान खान ने अपने फिटनेस उपकरण ‘बीइंग स्ट्रांग’ की प्रदर्शनी लगाई

मुंबई। सुपर स्टार सलमान खान अब फिटनेस उपकरण के व्यवसाय में भी उतर गए हैं। हाल ही में गोरेगांव पूर्व स्थित एनईसी ग्राउंड में उनके ‘बीइंग स्ट्रांग’ ब्रांड के फिटनेस उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। उनके ब्रांड का उत्पादन प्रसिद्ध उपकरण कंपनी जेआरवाई फिटनेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा रहा है। सलमान खान की अवधारणा और डिजाइन के आधार पर सौ से अधिक जिम उपकरण बनाये गए हैं। प्रदर्शनी दौरान सलमान खान ने बताया कि बीइंग स्ट्रांग का उद्देश्य ‘फिट इंडिया’ आंदोलन को आगे बढ़ाना है। हम कोशिश करेंगे कि हमारे फिटनेस उपकरण भारत के छोटे से छोटे शहरों और गांवों तक पहुंचे। इस अवसर पर जेआरवाई फिटनेस के राजेश राय ने बताया कि ओलंपिक और एशियाई खेलों में सबसे अधिक संख्या में भाग लेने वाले गावों में जिम सेंटर की स्थापना करके हर महीने एक जिम में मुफ्त उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ‘बीइंग स्ट्रांग’ फिटनेस उपकरण प्रदर्शित करने के अलावा सलमान खान ने बॉडीबिल्डिंग मिस्टर वर्ल्ड विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर आयुष शर्मा, डेजी शाह, अमित साध सहित कई फिल्मी और टेलीविजन कलाकार उपस्थित हुए।

This post has already been read 5570 times!

Sharing this

Related posts