मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से सोमवार को रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 71.59 प्रति डॉलर पर खुला। फॉरेक्स कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका और चीन के वार्ताकारों के बीच रचनात्मक बातचीत से बाजार के प्रतिभागी उत्साहित हैं। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.67 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह और मजबूत हुआ और 19 पैसे की बढ़त के साथ 71.59 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 71.78 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
This post has already been read 5525 times!