ट्रोल होना मेरे काम का हिस्सा : तारा सुतारिया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया को अक्सर उनके फैशन को लेकर ट्रोल किया जाता है। कई बार उन ट्रोल्स को अनदेखा करने के बाद आखिरकार ‘मरजावां’ की अभिनेत्री ने उन सभी नकारात्मक कमेंट पर प्रतिक्रिया दी। मिड डे के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने उन आलोचनाओं को लेकर कहा कि ये सभी चीजें उनके काम और जिंदगी का ‘हिस्सा और अंश’ हैं।

पिंकविला डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उनके अभिभावक भी उन पर किए गए कमेंट को पढ़ कर हंस पड़ते हैं। ऐसे में तारा ने कहा, “लोग उनके कमेंट से आहत हो सकते हैं। मैंने लोगों की नजरों के सामने रहना चुना है, ऐसे में ये मेरे काम का हिस्सा और अंश है।” ‘मरजावां’ तारा की दूसरी फिल्म है। इसमें सिद्धार्थ और रितेश देशमुख भी हैं।

This post has already been read 7022 times!

Sharing this

Related posts