डिंपल कपाड़िया की अस्पताल में भर्ती होने की खबर अफवाह, बताया कौन है अस्पताल में भर्ती

मुंबई । दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की मां बेट्टी कपाड़िया मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती है। हाल ही में मीडिया में खबर आई थी कि अक्षय कुमार की सास और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया अस्पताल में भर्ती है। ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार को अस्पताल के बाहर देखा था। जिसके बाद ऐसी अफवाह उड़ी थी कि डिंपल कपाड़िया अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने अस्पताल में भर्ती होने की अफवाहों को खारिज कर दिया है।

उन्होंने बताया कि मैं जिंदा हूं और स्वस्थ हूं। मेरी मां अस्पताल में भर्ती हैं। वह अब पहले से बेहतर है। मैं सभी से प्रार्थना करती हूं कि उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें। 62 साल की डिंपल कपाड़िया हॉलीवुड निर्देशक क्रिस्टोफर नॉलन की फिल्म ‘टेनट’ में नजर आने वाली हैं। कुछ माह पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल कपाड़िया को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया था। थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘टेनट’ अगले साल जुलाई में रिलीज होने वाली है। डिंपल कपाड़िया ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1973 में अभिनेता ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘बॉबी’ से की थी। मात्र 16 साल की उम्र में अपने अभिनय के बल पर स्टारडम हासिल कर लिया था। इसी साल उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। डिंपल कपाड़िया अपने दौर की बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती रही हैं।

This post has already been read 7120 times!

Sharing this

Related posts