रांची । ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है। आजसू सुप्रीमो और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने पार्टी कार्यालय में संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो हर ग्रेजुएट को 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
उन्होंने संकल्प पत्र में कहा कि आबादी के हिसाब से आरक्षण का प्रतिशत 73 प्रतिशत करना है। झारखंड में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण का लाभ दिलाने का संघर्ष तेज करना है। आबादी की संरचना और पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए पिछड़ों को 27 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को 32 और अनुसूचित जाति को 14 प्रतिशत आरक्षण दिलाना, मॉब लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून तथा स्पीडी ट्रायल करना, सरना कोड लागू करना है।
मानदेय और अनुबंध कर्मियों की सेवा को अगली कतार में लाना है। पारा शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। सेवा से नहीं हटाने के लिए नियमावली में आवश्यक संशोधन हो। आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोत्तरी होगी। आंगनबाड़ी सेविका और पारा शिक्षकों की सेवा के प्रति ग्राम समिति को जिम्मेदार बनाना। स्नातक पास करने के साथ ही प्रत्येक माह 2100 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। राज्य के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को परिवहन, रेलवे, हवाई सेवा से जोड़ना।
शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर (पारसनाथ पहाड़ी) की शुचिता कायम रखना। उन्होंने कहा कि झारखंड के नवनिर्माण के लिए इसे विशेष राज्य का दर्जा अथवा विशेष पैकेज दिलाने का नये सिरे से प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, हसन अंसारी, देवशरण भगत मौजूद थे।
This post has already been read 5814 times!