लंबे ब्रेक के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान

मुंबई । बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी का प्रोजेक्ट ब्रह्मास्त्र शुरू से ही चर्चा में रहा है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पहली बार साथ में काम किया है. इतना ही नहीं तीन पार्ट्स में बनने जा रही इस मेगा मूवी में महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभा रहे हैं. अगर ये भी फिल्म के बारे में आपको एक्साइटेड करने के लिए काफी नहीं है तो अब आपके लिए एक नई खबर है. सुपरस्टार शाहरुख खान भी इस फिल्म में काम करते नजर आएंगे.

खबरों की मानें तो शाहरुख खान ने फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने हाल ही में फिल्म का एक सीन फिल्म सिटी के एक स्टूडियो में शूट किया है. “फिल्म में शाहरुख खान का किरदार वीएफएक्स पर आधारित है. ग्रीन स्क्रीन के सामने शूटिंग करने में अधिकतर कलाकारों को दिक्कत आती है.” “हालांकि रा वन, फैन और जीरो जैसी फिल्मों में काम कर चुके शाहरुख खान के लिए ये कोई बड़ी चीज नहीं थी. बर्थडे के बाद उन्होंने क्रू के साथ मिलकर तीन दिन के अपने शूट को अंजाम दिया है. कुछ दिनों की शूटिंग और बची है.”

फिल्म में शाहरुख खान का किरदार क्या होगा ये अभी तक साफ नहीं किया गया है लेकिन इतना बताया गया है कि वह एक छोटा लेकिन बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे. शाहरुख खान का किरदार रणबीर कपूर के किरदार शिवा से जुड़ा हुआ होगा जो कि अपने हाथों से आग छोड़ता है. मल्टीस्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म में वीएफएक्स बेस्ड काम इतना ज्यादा है कि मेकर्स को इसकी रिलीज डेट आगे खिसकानी पड़ी. अब इसे अगले साल रिलीज किए जाने की बातें सामने आ रही हैं. अयान मुखर्जी ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि ये फिल्म वो सपना है जो मैंने साल 2011 में देखा था.

This post has already been read 7247 times!

Sharing this

Related posts