महाराष्ट्र के नए समीकरण से कुछ लोगों के पेट में दर्द : शिवसेना

मुंबई । एक बार फिर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में अपनी वर्षों पुरानी सहयोगी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि जब से खबर सामने आई है कि शिवसेना की सरकार बनने वाली है तब से कुछ लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है। यहां तक कि एक समय अपना भाई कहने वाली शिवसेना ने बीजेपी को 105 की पार्टी और पागल करार कर दिया। शिवसेना ने बीजेपी के सत्ता मोह को पागलपन करार देते हुए कहा है कि पागलों की संख्या बढ़ना राज्य की प्रतिष्ठा में बाधक है।

’सामना’ के संपादकीय में लिखा, ”भाजपा अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रही है, और यह हरकत स्वयं उनकी मानसिक स्थिति के लिए खतरनाक है। सामना का कहना है कि भाजपा को मोदी के नाम पर वोट मिलते रहे हैं ऐसे में इस तरह की हरकतों से मोदी जी का है नाम खराब हो रहा है।

सामना ने सवाल उठाया कि राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने में असमर्थ रही बीजेपी अचानक राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद सरकार बनाने का दावा कैसे कर रही है? आपको बता दें कि नवनिर्वाचित महाराष्ट्र विधानसभा में 105 विधायकों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। जबकि शिवसेना के पास 56, राकांपा के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। राज्यपाल ने बारी-बारी से तीनों दलों को सरकार बनाने का न्योता दिया, लेकिन कोई भी पार्टी बहुमत नहीं जुटा सकी। इसके बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।

This post has already been read 6273 times!

Sharing this

Related posts