निजी बस एवं बीएसएफ ट्रक में टक्कर: एक जवान की मौत,एक दर्जन से अधिक घायल

जोधपुर। सरहदी जिले बाड़मेर में शनिवार सुबह एक निजी बस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के ट्रक के बीच भीषण भिडंत हो गई। तेज रफ्तार के साथ ट्रक से टकरा कर बस पलट गई। वहीं बीएसएफ का ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक में सवार बीएसएफ के नौ जवान घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल पांच जवानों को जोधपुर लाया गया जिसमें से एक जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बस में सवार अन्य लोग भी घायल हुए है। मृतक विनॉय इब्राहिम बताया गया है, जो केरल बीएसएफ में लगा है। वहीं दूसरे घायल का नाम जवान उत्तम ग्राही बताया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से जैसलमेर के बीच चलने वाली एक निजी बस शनिवार सुबह तेज रफ्तार के कारण नवले की चक्की के समीप बेकाबू हो गई। अनियंत्रित बस ने वहां से निकल रहे बीएसएफ के एक ट्रक को साइड से टक्कर मार दी। तेज रफ्तार के कारण हुई जोरदार टक्कर में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बस बेकाबू होकर पलट गई।

बीएसएफ के ट्रक में सवार होकर नौ जवान बॉर्डर पर स्थित चौकियों में तैनात जवानों के लिए सब्जी लेने बाड़मेर आ रहे थे। इस हादसे में ट्रक में सवार सभी नौ जवानों को चोट लगी है। इन सभी को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कुछ जवानों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें जोधपुर लाया गया। इस दौरान केरल निवासी हवलदार विनोय इब्राहिम की मौत हो गई जबकि उत्तर ग्राही की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं हादसे में बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार लोगों को हल्की चोटे आई। हिन्दुस्थान

This post has already been read 5651 times!

Sharing this

Related posts