दिल्ली। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई आज आखिरी बार कोर्ट में बैठे हैं। उनका कार्यकाल 17 नवम्बर तक है, लेकिन अगले दो दिन शनिवार और रविवार होने के चलते कोर्ट में आज ही उनका आखिरी कार्यदिवस है। परंपरा के मुताबिक आज वह अगले चीफ जस्टिस एस ए बोब्डे के साथ बैठे हैं। हमेशा की तरह आज चीफ जस्टिस की कोर्ट में सुनवाई के लिए दस मामले लिस्ट किए गए हैं। आज ही शाम साढ़े चार बजे सुप्रीम कोर्ट परिसर में चीफ जस्टिस का विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा।
This post has already been read 7712 times!