मोरालेस ने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का दिया संकेत

मेक्सिको सिटी। बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति एवो मोरालेस ने अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। मेक्सिको में शरण लिये श्री मोरालेस ने पहली बार देश छोड़ने के बाद संवाददाताओं से बुधवार को बात की। उन्होंने संकेत दिया कि वह अगले महीने होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए बोलीविया वापस आ सकते हैं। उन्होंने कहा, “हम शीर्ष चुनावी न्यायाधिकरण की रचना कर नये तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्होंने (विपक्ष) ने कहा श्री एवो को देश छोड़ना होगा, मैंने देश छोड़ दिया, लेकिन अभी भी हिंसा जारी है। इसलिए यह कोई समाधान नहीं है।” उन्होंने लोगों से टकराव और हिंसा वाले भाषणों का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि हाल के दिनों में बोलीविया में कई लोगों पर खुलेआम अभियोजन चलाया गया। उन्होंने कहा, “अभियोजन में सिर्फ मंत्रियों को ही लक्षित नहीं किया गया, बल्कि पत्रकारों पेशेवर लोगों और एथेलिट्स को भी निशाना बनाया गया। उल्लेखनीय है कि श्री मोरालेस ने 20 अक्टूबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव में पहले चरण में जीत का दावा किया था, लेकिन उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कार्लोस मेसा ने चुनाव नतीजे को खारिज कर दिया और इसके बाद राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन शुरू हो गया। इसके बाद बोलीविया के सशस्त्र बलों ने देश में व्यवस्था और स्थिरता बनाए रखने के लिए श्री मोरालेस से इस्तीफा देने का आग्रह किया। श्री मोरालेस पद छोड़ने के बाद मेक्सिको के लिए रवाना हो गये और वहां उन्होंने राजनीतिक शरण ली।

This post has already been read 5537 times!

Sharing this

Related posts