मुंबई। पंजाबी फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब कई नई फिल्म की घोषणा की जा रही है। राजू चड्ढा और राहुल मित्रा पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मेरा ब्याह करा दो’ बनाएंगे, जिसका निर्देशन सुनील खोसला करेंगे। गुरु पूर्व के विशेष अवसर पर हरियाणा के करनाल में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इसकी जानकारी फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर कर दी है। तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘राजू चड्ढा और राहुल मित्रा ने पंजाबी फिल्मों में साथ में काम करेंगे। फिल्म ‘मेरा ब्याह करा दो’ की शूटिंग करनाल में 12 नवंबर से हो गई है। इस फिल्म में दिलप्रीत ढिल्लों और अभिनेत्री मैंडी टाखर मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म के निर्देशक सुनील खोसला हैं। यह फिल्म राजू चड्ढा, राहुल मित्रा और विभा दत्त खोसला द्वारा निर्मित है।
This post has already been read 6076 times!