मुंबई। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर बॉलीवुड में अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में अमेरिका से कैंसर का इलाज कराकर भारत लौटे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऋषि ने चिल्ड्रेन डे से ठीक एक दिन पहले अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए ट्विटर पर एक विज्ञापन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ बोनी कपूर,आदित्य कपूर, टूटू शर्मा और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं। ऋषि ने ट्विटर पर लिखा-‘यह कोका-कोला का ओरिजनल विज्ञापन है। बोनी कपूर, आदित्य कपूर, ऋषि कपूर, टूटू शर्मा और क्यूट अनिल कपूर (फोटो साभार- खालिद मोहम्मद)।’ऋषि कपूर के इस ट्वीट को अनिल कपूर ने रीट्वीट किया हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है।वहीं कोका-कोला ने ऋषि के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दिया है। कोका-कोला ने लिखा-‘ऋषि ने क्या आइकोनिक और प्यारा पल साझा किया है। हम आपके साथ इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हैं। चीयर्स! वहीं एक अन्य यूर्जर ने लिखा-‘सर जी आप गोलू बोलू लग रहे हैं।’ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा-‘सही में चिंटू लग रहे हो, सर जी।’ दूसरे ने लिखा-‘गोलू मोलू की क्यूटनेस आज भी बरकारर है।’ दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जल्द ही इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘द बॉडी’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल 13 दिसंबर को रिलीज होगी।
This post has already been read 5681 times!