BJP-AJSU का गठबंधन काफी करवट लेने के बाद टूटा, 80 सीटों पर अकेले लड़ेगी BJP

राँची : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और AJSU का गठबंधन काफी करवट लेने के बाद आखिरकार टूट गया. भारतीय जनता पार्टी अब झारखंड की 80 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी और आजसु के बीच सीटों के तालमेल नहीं होने की वजह से यह गठबंधन टूटा है.

आजसू और बीजेपी दोनों एक दूसरे के शर्त पर राज़ी नहीं हुए . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपाध्यक्ष ओम माथुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला हुआ. इसके साथ यह भी फैसला लिया गया कि BJP एक निर्दलीय उम्मीदवार विनोद सिंह को समर्थन देगी. बीजेपी ने यह सीट आजसू के लिए छोड़ी थी. बता दें कि बीजेपी अभी उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और बाकी 27 सीटों पर भी वह अपने उम्मीदवार को उतारेगी.

सूत्रों की माने तो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व गतिरोध सुलझाने के लिए काम कर रहा है और पार्टी आजसू को दस सीटें देने को तैयार है. हालांकि तीन सीटों पर आजसू और बीजेपी के बीच दोस्ताना मुक़ाबला होने की बात थी. लेकिन आजसू 17 सीटें चाहता है जिसपर बात नहीं बन सकी. चक्रधरपुर और लोहरदगा जैसी सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच पेच फंसा था. आजसू की शिकायत थी कि सबसे विश्वसनीय सहयोगी दल होने के बावजूद बीजेपी उसे सीटें देने को तैयार नहीं है. आजसू के मुताबिक जिन सीटों पर दावा किया है, वहां मेहनत की और संगठन तैयार किया है.

This post has already been read 8215 times!

Sharing this

Related posts