रिलीज हुआ ‘मर्दानी 2’ का ट्रेलर, अपराधियों के छक्के छुड़ाने लौट आई है शिवानी शिवाजी रॉय

मुंबई। रानी मुखर्जी की दमदार भूमिका वाली फिल्म ‘मर्दानी 2’ का ट्रेलर गुरुवार को जारी हो गया है। फिल्म में रानी मुखर्जी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में होगी। फिल्म का ट्रेलर यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यश राज फिल्म्स ने लिखा-‘वह लौट आई है। वह अजेय है। वह शिवानी शिवाजी रॉय है। आ गया ‘मर्दानी 2’ का ट्रेलर! फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी फिल्म का यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तरण ने लिखा- ‘आग सी उग्र रानी मुखर्जी, मर्दानी 2 का ट्रेलर जारी। फिल्म के निर्देशक गोपी पुथरन है। यह फिल्म 13 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।”मर्दानी 2 ‘रेप की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। ट्रेलर की शुरुआत में लिखा है कि एनसीआरबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल 2000 रेप की घटनाओं को 18 साल से कम उम्र के युवक अंजाम देते हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कम उम्र की लड़कियों के साथ एक अनजान शख्स रेप करके उनकी हत्या कर देता है। यह घटनाएं हर दिन तेजी से बढ़ रही है और पूरी पुलिस फोर्स ऐसी घटनाओं पर न तो लगाम लगा पा रही है और न अपराधी का कोई सुराग ढूंढ पा रही है। ऐसे में सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस शिवानी शिवाजी रॉय यानी रानी मुखर्जी की एंट्री ऐसी ही घटनाओं को लगाम लगाने और अपराधी को पकड़ने के लिए होती है। फिल्म में एक महिला पुलिसकर्मी को महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध को खत्म करने के लिए एक खतरनाक अपराधी से लड़ते देखा जाएगा। ‘मर्दानी 2’ फिल्म ‘मर्दानी’ का दूसरा भाग है। ‘मर्दानी 2’ को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

This post has already been read 6256 times!

Sharing this

Related posts