अक्षय ने अजय को 100 वीं फिल्म के लिये दी शुभकामना

मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने अजय देवगन को 100वीं फिल्म के लिये शुभकामना दी है। अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी : द अनसंग वॉरियर के साथ फिल्मों का शतक पूरा करने वाले हैं और इस मौके पर उनके दोस्त अक्षय कुमार ने उनकी तारीफ की।

अक्षय ने ट्विटर पर अजय की इस अपकमिंग फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हमने इस इंडस्ट्री में साथ में अपने सफर की शुरुआत की थी… 30 साल पहले और इस दौरान मैंने तुम्हें मजबूती से कदम दर कदम आगे बढ़ते देखा है।’ अक्षय ने लिखा, ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ के साथ आप शतक लगाने वाले हैं, आपको ढ़ेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। ऐसे ही चमकते रहो मेरे दोस्त।’ तानाजी : द अनसंग वॉरियर के साथ अजय अपनी पत्नी काजोल के साथ नजर आएंगे।

This post has already been read 5906 times!

Sharing this

Related posts